पटना: बिहार में तमिलनाडु की घटना को लेकर गिरफ्तार हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप पर खूब सियासत हो रही है. आरजेडी और महागठबंधन के घटक दल यूट्यूबर के बहाने बीजेपी को घेरने की कोशिश में लगे हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तमिलनाडु मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गिरफ्तार हो रहे हैं, उनका कहीं ना कहीं बीजेपी से कनेक्शन है.

नाम लिए बिना जुबानी हमला :

बिना नाम लिए मनीष कश्यप की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा

कि आरएसएस सोच वाले लोग ही गिरफ्तार हो रहे हैं. असल में मनीष कश्यप का आरएसएस से नजदीकियों का फोटो वायरल हुआ था. तेजस्वी यादव ने तो मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पर निशाना साधते हुए सदन में भी कहा था कि विजय सिन्हा सदन से इसलिए भाग जा रहे हैं कि कहीं वो उन्हें तमिलनाडु प्रकरण में माफी मांगने के लिए ना कह दें.

कई दल से था मनीष का संबंध:

मनीष कश्यप के बचाव में ऐसे तो बीजेपी के नेता खुलकर नहीं उतरे हैं लेकिन जो चर्चा है कि मनीष कश्यप की बीजेपी नेताओं से बातचीत हो रही थी. इसके साथ ही अन्य दलों के नेताओं से भी उसके संबंध थे. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है. आरजेडी के कई नेताओं तमिलनाडु मामले में बीजेपी की संलिप्तता का खुलेआम आरोप लगाया है. आरजेडी के भाई बिरेंद्र ने भी कहा कि जिस प्रकार से यूट्यूबर की गिरफ्तारी हुई है. उसको लेकर बीजेपी को माफी मांगना चाहिए.

ललन सिंह का बीजेपी पर आरोप:

तमिलनाडु मामले में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. इसी तरह का आरोप जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार और कई नेताओं ने भी बीजेपी पर लगाया. इस तरह से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले को लेकर यूट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद से महागठबंधन को बीजेपी पर निशाना साधने का एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.

विधानसभा में जमकर हुआ था हंगामा:

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी के तरफ से कोई बड़ा बयान तो नहीं आया लेकिन तमिलनाडु प्रकरण में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा से लेकर बिहार के कई बड़े बीजेपी के नेता ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाए थे. विधानसभा में इस पर जमकर हंगामा भी हुआ था. इससे अलग हटकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (जो इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं) फर्जी वीडियो मामले में यूट्यूबर का नाम आने पर बयान दिया था.

पीके ने तमिलनाडु के सीएम का किया धन्यवाद:

पीके ने कहा था कि यदि तमिलनाडु मामले में बिहार के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया जाता है और दोषी नहीं होते हैं, तो वो उनके लिए लड़ाई लड़ेंगे. प्रशांत किशोर की ओर से वीडियो भी डाला गया जो तमिलनाडु के वैसे नेता का जो धमकी दे रहा था और उस मामले में तमिलनाडु सरकार ने करवाई थी. जिस पर प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया था.

ईओयू करेगी मनीष से पूछताछ:

ऐसे मनीष कश्यप

गिरफ्तार होने से पहले जिस प्रकार से तेजस्वी यादव को चुनौती देते दिखे थे, उसके कारण ही वे आरजेडी नेताओं के निशाने पर थे. मनीष कश्यप ने बयान दिया था कि मैं तो गिरफ्तार हो जाऊंगा लेकिन तेजस्वी यादव आपको मुख्यमंत्री बनने नहीं दूंगा. राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा में है कि मनीष कश्यप के इस बयान के बाद बिहार सरकार ने तीव्र गति और सख्ती से कार्रवाई की है. फिलहाल मनीष कश्यप न्यायिक हिरासत में है और बुधवार को ईओयू की टीम मनीष कश्यप से करेगी. पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *