बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत जारी है। जातीय जनगणना को लेकर है विपक्ष नेता तेजस्वी पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे। केंद्र ने इसे लेकर पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है कि जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी। मगर उसकी सहयोगी जेडीयू और आरजेडी जातीय जनगणना कराने के पक्ष में लगातार आवाज उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका समर्थन करते हुए जातीयजनगणना कराने के पक्ष में लगातार आवाज उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका समर्थन करते हुए जातीय जनगणना कराने की बात कई बार कह चुके हैं। मगर अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने एक

कदम आगे बढ़ते हुए इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने का ऐलान किया है। मीडिया से बात करने के दौरान तेजस्वी ने कहा, ‘आरजेडी के प्रयास से पूर्व में दो बार बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों से जातीय जनगणना कराने का प्रस्ताव पास हुआ

है। इस मुद्दे पर हम लोग प्रधानमंत्री से भी मिल चुके हैं और अब मुझे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा हैं। अब एक ही रास्ता नजर आ रहा हैं। ‘सड़क पर उतरना और बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा करना पड़ेगा’। गौरतलब है, नीतीश कुमार ने बिहार में राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने को लेकर बयान दिया था कि वह चाहते हैं कि सभी राजनीतिक दल बैठकर इस पर मंथन करें। मगर कोविड-19 के वजह से सर्वदलीय बैठक में देरी हो रही हैं। हालांकि, नीतीश कुमार ने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर सभी दलों से बात करेंगे। इस बीच, राजद के

नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर बिहार से दिल्ली तक की पैदल यात्रा करने की घोषणा कर दी। पैदल मार्च को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि वह किसी भी प्रकार का आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र हैं मगर सरकार बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर बिल्कुल गंभीर हैं। वही प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, ‘जो हम कहते हैं वह करते हैं। कोविड-19 और धार्मिक आयोजनों की वजह से सर्वदलीय बैठक नहीं हो सकी। तेजस्वी को आंदोलन करने का और पद यात्रा करने का अधिकार है मगर जेडीयू इस मुद्दे को लेकर गंभीर है’।

आपको बता दें कि जनगणना को लेकर ये बातें असम में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद से आनी शुरू हो गई हैं। शाह ने कहा है देश में अब ई-जनगणना होगी। सारा सॉफ्टवेयर में दर्ज होगा। बच्चे की जन्म की तारीख को जनगणना से लिंक कर दिया जाएगा। इसी तरह अब जनगणना की प्रक्रिया ऑटोमैटिक अपडेट होती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *