नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जदयू से अब भाजपा का गठबंधन कभी नहीं होगा। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बिहार में बढि़या काम हो रहा है। लेकिन नीतीश ने भाजपा व जनता के साथ जनदेश का अपमान दिया है।

नवगछिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को नवगछिया में प्रेस प्रतिनिधियों से बात चीत कर बताया कि भाजपा अब कभी भी नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ता नहीं बनायेगी। उन्होंने नवगछिया, बांका व भागलपुर के तीन दिनों के प्रवास कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बताया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को राजद के जंगलराज से मुक्ति दिलाने हेतु सीएम बनाया। परंतु नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर भ्रष्टाचार के चार्जशीटेड व जमानत पर चल रहे राजद के साथ मिल कर बिहार में पुन: सीएम पद पर कब्जा जमाया।

उन्होंने कहा कि बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है।लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 35 लोकसभा सीटें पर जीत कर नरेन्द्र मोदी को पीएम पद पर तीसरी बार ताजपोशी करेगी तथा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में महागठबंधन की सरकार को पराजित कर दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनायेगी।उन्होंने नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब मिल गया है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं श्री प्रसाद ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बता दें कि लालू यादव के सजा कराने के दौरान उन पर 4 सीट कराने के लिए किन लोगों ने भाजपा के साथ खड़े होकर न्यायालय में कागज दिया था।

उन्होंने कहा कि देव गोरा सरकार में लालू यादव जेल गया है सजा उसे मनमोहन सरकार के समय में हुआ है भाजपा नो तो किसी के बचाती है देती है नो किसी को फंसती है। इसलिए भाजपा सबके साथ सबका विकास सब के कल्याण के लिए काम करती है। इस बार का लोकसभा चुनाव भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी का संसद होगा।मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव, विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, पवन यादव, नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, भागलपुर जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, प्रवीण भगत, रोशन सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, रंजीत झा सहित बडी संख्या में भाजपाइयों की मौजूदगी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *