पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों उबाल देखाने को मिल रहा है. सियासी उठा पटक की चर्चा बहुत तेज हो गई है. जदयू, राजद, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी ने अपने विधायकों को पटना बुला लिया है. बिहार की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है. आरसीपी सिंह पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. RCP सिंह पर निशाना साधते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उन्हें चिराग मॉडल बता दिया था.
इस पर हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चिराग मॉडल के बयान पर दानिश रिजवान ने कहा कि जेडीयू की अंदर की बात है. जेडीयू के नेताओं का अगर लगता है कि कही से उनकी पार्टी को क्षति पहुंची है. तो उनके बारे में वही बताएंगे. लेकिन अभी बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इसमे किसी को कोई शक नहीं है.
चर्चा है कि सीएम नीतीश कभी भी आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, इस सवाल पर दानिश रिजवान ने कहा कि राजनिति में हर रोज कुछ न कुछ चर्चा होते रहता है. अगर चर्चा है तो हो रहा है. हालंकि हम पार्टी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. 9 अगस्त को शाम 7 बजे जीतनराम मांझी के आवास बैठक होगी.