भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘एस ड्राइव’ के तहत डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों के घरों पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और आम लोगों के बीच पुलिस की सख्ती का संदेश गया।
डीएसपी नवनीत कुमार ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से अलग-अलग कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकाकर अभियुक्तों को अंतिम चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें, अन्यथा आगे कुर्की-जब्ती जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के तहत सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी मो. इसराफिन और मो. साहीद के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया। डीएसपी नवनीत कुमार ने जानकारी दी कि दोनों अभियुक्त सगे भाई हैं और 307 धारा के गंभीर मामले में फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है और घटना के बाद से वे लगातार फरार हैं, जिससे जांच और कानूनी कार्रवाई प्रभावित हो रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई का उद्देश्य न केवल अभियुक्तों पर दबाव बनाना है, बल्कि समाज में यह संदेश देना भी है कि कानून से बचना संभव नहीं है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस मौके पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, एसआई जनार्दन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस टीम ने पूरे गांव में मुनादी कर लोगों को भी जानकारी दी कि यदि किसी को फरार अभियुक्तों के बारे में सूचना मिलती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे।
डीएसपी नवनीत कुमार ने कहा कि एस ड्राइव अभियान के तहत सुल्तानगंज अनुमंडल क्षेत्र में फरार अभियुक्तों की धरपकड़ तेज की गई है। आने वाले दिनों में अन्य मामलों में फरार अभियुक्तों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में अपराधियों के बीच भय का माहौल और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता दिख रहा है।
