भागलपुर,गश्ती के दौरान झंडापुर ओपी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के NH-31 चौक के पास JH10 R 2680 नंबर की सफेद बोलोरो से 35 कार्टून,अवैध विदेशी शराब किया बरामद, पुलिस को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार,शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब को इलाके में खपाने के लिए लाया गया था ,
जिसमें वह सफल नहीं हो पाया, दरअसल सोमवार देर रात झंडापुर थाने की पुलिस गश्ती के लिए निकली थी ,इसी दौरान सफेद बोलोरो पर शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे थे। लेकिन उसकी गाड़ी NH- 31 बिहपुर के पास खराब हो गई,
शराब तस्करों द्वारा गाड़ी को ठेलकर चालू करने का प्रयास किया जा रहा था ,तभी पुलिस झंडापुर पुलिस को आते देख ,शराब तस्कर बोलेरो को छोड़कर भाग निकला।पुलिस द्वारा जब बोलेरो की तलाशी ली गई तो,
उसमें 35 कार्टून विदेशी शराब छिपाकर रखे गए थे झंडापुर पुलिस द्वारा बरामद शराब और गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया।
वहीं झंडापुर ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि मामले में मध निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और तस्करों का पता लगाया जा रहा है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260