भागलपुर। जोक्सर ओपी क्षेत्र अंतर्गत 28 जून को घंटाघर के आगे कचहरी रोड स्थित श्यामसुंदर स्कूल के पास तकरीबन 3:30 बजे रात्रि में टोटो गाड़ी को रोककर मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मी द्वारा यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें मोबाइल एवं 46 00 रूपये लूटा गया था ,
उक्त घटना के संबंध में कोतवाली जोकसर थाना में केस दर्ज किया था, उक्त घटना के बाद 13 जुलाई को उसी घटनास्थल के आसपास बड़ी पोस्टऑफिस के सामने सड़क पर 3:45 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मी द्वारा टोटो गाड़ी पर सवार यात्री का झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया गया जिसमें मोबाइल रुपया और अन्य सामान था ,
उक्त घटना के संबंध में कोतवाली (जोकसर )थाना में केस दर्ज किया गया था ।उक्त दोनों घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें अजय कुमार अजनबी, राज रतन , पिंकू कुमारी, उमाशंकर एवं सीआईईटी जवान शामिल थे।
छापेमारी टीम द्वारा कांड में अग्रसर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों कांडों को सफल उद्भेदन कर उक्त घटना के सनलिप्त चार अपराध कर्मियों को आज गिरफ्तार किया गया तथा कांड में लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक रोशन कुमार ,मोनू कुमार, गिद्धू उर्फ बबलू कुमार और आनंद कुमार के रूप में पकड़ाए हैं । यह जानकारी प्रेसवार्ता कर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी।