बिहार के जमुई जिले से पुलिस की दबंगई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। मामले पर एसपी ने कहा कि मौके पर लगे सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जमुई में मेगा ड्राइव वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस की दबंगई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के सवाल करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।  बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार से मेगा ड्राइव चलाने की घोषणा हुई थी। वाहन चेकिंग को सफल बनाने के लिए डीटीओ कुमार अनुज और मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह खुद ही सड़क पर उतर आए। अभियान से चार पहिया और दो पहिया चालक में हड़कंप मच गया।

जमुई शहर स्थित कलाम पेट्रोल पंप के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस की दबंगई भी दिखी। बिना हेलमेट के एक स्कूटी चालक पर पुलिस ने लाठियां बरसा दिया। जिससे स्कूटी चालाक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया। जिससे उसके मुंह ओर हाथ में चोट लग गई।

घायल युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के जवातरी निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। संतोष सदर अस्पताल से अपने बीमार रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था। बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी भी बिना सीट बेल्ट के देखे गए। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने कुछ पुलिसकर्मी का चालान भी कटा गया।

अरविंद नाम के ट्विटर यूजर्स ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘हेलमेट नहीं पहना… पुलिस ने चलती स्कूटी से धक्का दिया। वीडियो बिहार के जमुई का बताया जा रहा है… आपके यहां की पुलिस कैसा सलूक करती है?’

एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया कि मीडियाकर्मियों द्वारा मामले की जानकारी मिली है। मौके पर लगे सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही पाया जाएगा तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *