सहरसा जिला जहाँ सदर थाना झेत्र के कोरलाही मोड़ के निकट एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को रंगे हाथ पैंथर टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। दरअसल गुप्त सूचना थी कि कुछ कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर निकला है ,पैंथर टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पे पहुँच कर कोरलाही मोड़ के पास एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
वही इस वावत सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर निकला है। सूचना के आधार पर पैंथर टीम को सतर्क किया गया। जिसके बाद कोरलाही मोड़ के पास चार युवकों पुलिस को देख कर भागने लगे।
पैंथर की टीम ने शक के आधार पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।
जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। जिनमें झपड़ा टोला , वार्ड नंबर 39 निवासी सुरेंद्र कुमार , शशि कुमार , कोरलाही वार्ड नम्बर 39 निवासी रामू कुमार एवं सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के हरिपुर गांव , वार्ड नंबर 14 निवासी कृष्णा यादव गिरफ्त में लिए गए। जिनकी तलाशी लिए जाने पर एक देसी कट्टा और उनके दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया।