राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को राज्य के 1500 पंचायत सरकार भवनों में स्थापित डाकघरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।
पंचायती राज विभाग की प्रधानमंत्री से 1500 पंचायत सरकार भवन में स्थापित डाकघरों का उद्घाटन कराने की तैयारी है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई लोकोपयोगी कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में हर पंचायत में स्थानीय सरकार चलाने के लिए पंचायत सरकार भवन बन रहे हैं। राज्य में वर्तमान में 1500 पंचायत भवन तैयार हो चुके हैं। ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत सरकार भवनों में कई प्रकार की जनसुविधाएं बहाल की जा रही हैं।