भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत निवासी निर्दोष मिश्रा की पत्नी लवली रानी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजी थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवली रानी को पत्र भेजकर स्नेहिल धन्यवाद कहा।

पत्र में लिखा है कि “जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए आपका हृदय से धन्यवाद। आपका स्नेहिल संदेश पाकर मैं अभिभूत हैं। साथ ही देशवासियों से निरंतर मिलने वाले अपार स्नेह को मैं अपना बहुत बड़ा सौभाग्य मानता हूं। मेरे प्रति आपका यह विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है।

जो मुझे देश की सेवा में दिन-रात खुद को खपाने की ऊर्जा देती है। जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका एक बार फिर से धन्यवाद। ईश्वर से आपके और आपके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए धन्यवाद पत्र को पाकर लवली रानी गदगद हो गई हैं। लवली रानी ने कहा कि पत्र मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई।

प्रत्येक माह एक या दो पत्र लिखती है लवली, लोगो को बताती है सरकार की योजनाएं –

लवली रानी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताती हैं और सराहना करती हैं। खासकर वैसे योजनाएं जो जन सरोकार से जुड़ी हैं। जैसे जन धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि परियोजना, जैसी प्राथमिक और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जो योजनाएं हैं। लवली रानी के पति निर्दोष कुमार मिश्रा भारतीय रेलवे भागलपुर में कार्यरत हैं l

लवली रानी पिछले 6 वर्षों से हर वर्ष मोदी जी को राखी भेजती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मोदी जी भी उन्हें पत्र के माध्यम से धन्यवाद देते हैं l पीएम द्वारा लवली को पत्र भेजे जाने पर मनोरंजन मिश्रा, विमल कुमार सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बधाई दी। बता दे कि पूर्व में भी लवली के द्वारा भेजे गए पत्र पर पीएम ने स्नेहिल आभार व्यक्त किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *