भागलपुर के खिलाड़ियों ने डेडलिफ्ट में लाजपत भवन ऑडिटोरियम लाजपत नगर दिल्ली में मारी बाजी यह आयोजन गौर क्लासिक इंटरनेशनल फिट एक्सपो 16 अक्टूबर 2022 को लाजपत भवन ऑडिटोरियम लाजपत नगर दिल्ली में आयोजित की गई थी

जिसमें कई राज्यों के बच्चों के साथ साथ बिहार के भागलपुर के भी बच्चों ने शिरकत की थी, जिसमें अनुप्रिया एक गोल्ड ब्रांच प्रेस एक गोल्ड डेडलिफ्टिंग नेशनल चैंपियन का सम्मान प्राप्त किया, वही आकाश कुमार सिन्हा एक गोल्ड ब्रांच प्रेस एक सिल्वर डेड लिफ्ट नेशनल चैंपियन सीप का सम्मान प्राप्त किया एवं अजीत कुमार जो ट्रेनर के रूप में थे उन्होंने भी पार्टिसिपेट की और उन्हें भी एक सिल्वर ब्रांच प्रेस एक सिल्वर डेडलिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया

वही ट्रेनर अजीत कुमार ने बताया कि हम लोग यह सम्मान पाकर काफी खुश है और 13 नवंबर नेक्स्ट नेशनल के लिए अब हम लोग तैयार हो रहे हैं, वहीं दिल्ली से बाजी मार लौट रहे सभी खिलाड़ियों को समाजसेवी कुणाल सिंह के द्वारा ट्रेन से उतरते ही रेलवे स्टेशन पर फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया मौके पर कुणाल सिंह ने कहा कि बच्चे अच्छे करते रहें और अपने गांव जिला एवं देश का नाम रोशन करें हम लोग उनके उत्साह अबजाहिर करने के लिए हमेशा तैयार हैं उन्हें जो सपोर्ट होगा हम लोगों से हम लोग करेंगे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *