भागलपुर के बाथ थाना क्षेत्र के नया गांव से एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां खेत में जानवर चराने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना शनिवार की सुबह उस समय हुई, जब नीतू सिंह, उनके पिता राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी खेत में पहुंचे। तभी चार लोग—मोहित सिंह, भूस्की सिंह, ममता देवी और चंदा कुमारी—जबरन उनके खेत में अपने जानवर चरा रहे थे। तीनों ने जब इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने अचानक धारदार हथियार निकालकर तीनों पर हमला बोल दिया। हमला इतना तेज और अचानक था कि घायल परिवार को खुद को बचाने का कोई मौका नहीं मिला।

 

हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नीतू सिंह, राजेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी को तुरंत असरगंज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल तीनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

घायलों ने पुलिस को लिखित आवेदन दे दिया है, जिसमें उन्होंने चारों आरोपियों पर जान-बूझकर हमला करने, जमीन पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कहा जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत-खलिहान को लेकर विवाद पहले भी हो चुका है, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर रूप ले चुका है। पुलिस का दावा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

 

यह घटना साफ दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन और खेती को लेकर विवाद किस तरह छोटे मुद्दे से बढ़कर जानलेवा रूप ले सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *