राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस नेता ने रविवार को कहा कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन करेंगे। हालांकि, पार्टी इस फैसले से खफा है।
पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर (गहलोत सरकार द्वारा) कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विपक्ष में रहते हुए हमने वादा किया था कि 45 हजार करोड़ रुपये के खदान घोटाले की जांच कराई जाएगी।
बता दें कि पायलट जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख थे तब पार्टी ने यह मुद्दा उठाया था और 2018 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर घोटाले की जांच करने का वादा किया था। पायलट ने कहा, 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है। फुले सैनी समुदाय से थे, वही समुदाय जिससे गहलोत आते हैं। इसी दिन मैं अनशन करूंगा।