धमदाहा के ढोकवा गांव में नशे में एक चालक ने रविवार रात एक दर्जन लोगों को पिकअप वैन से कुचल दिया। इस घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की जान चली गई। इसमें दो की मौके पर जबकि तीन लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत र्हुई।
घटनास्थल पर मरने वालों में ढोकवा गांव के 50 वर्षीय ज्योतिष ठाकुर,रमेश मुनि की पत्नी 45 वर्षीय संयुक्ता देवी शामिल हैं। देर रात उपचार के दौरान तीन और बच्चों छह वर्षीय अमरदीप, 11 वर्षीय अखिलेश और 11 वर्षीय मनीषा ने भी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार तथा गांव के लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया भेज दिया है। सभी घायल ढोकवा गांव के ही रहने वाले हैं।
घायलों में शालू कुमारी, राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, पूनम देवी, निक्की देवी, ट्विंकल कुमारी, सुंदरम कुमार आदि शामिल हैं।