एक तरफ सरकार जहां शराबबंदी को लेकर तरह-तरह की योजनाएं ला रही है, विधानसभा में विधेयक पास हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी का बिहार में शराब पीते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है मालूम हो कि यह वायरल तस्वीर भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड अंतर्गत अंचल सह भूमि राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र कुमार भारती और उनके ड्राइवर सन्हौला का है, जिनका शराब पीते हुए फोटो वायरल हो रहा है वायरल फोटो में ब्लू शर्ट और जींस पहने वीरेंद्र लाल भारती है
और वही सफेद शर्ट और गमछी से मुंह छिपाए उनका ड्राइवर है, जहां एक तरफ सरकार अपने कर्मचारी तथा आम जनता को शराब पीने से मना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी ही अपने सिस्टम के ऊपर जोरदार तमाचा लगा रहे है इस तरह की तस्वीर वायरल होने पर स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था को अविलंब कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि ये बिहार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं वह भी सरकारी कर्मचारी अब देखना यह है कि बिहार सरकार की नीति अपने ही सरकारी कर्मचारी पर कैसे चलता है
इस को बचाती है या फिर इस पर कार्रवाई करती है इससे पहले भी सन्हौला राजस्व कर्मचारी बिरेंद्र लाल भारती कई बार गैर कानूनी काम करते हुए पकड़े गए हैं इनके राजस्व कार्यालय के खिड़की के पास कुछ दिन पहले तीन से पांच खाली शराब की बोतले भी पाई गई थी लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया, बराबर बराबर सुर्खियों में रहने वाले कर्मचारी और आम जनता आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं घूसखोरी का और अब तो इनका शराब पीते हुए फोटो वायरल हो रहा आप समझ सकते हैं कि एक सरकारी कर्मचारी की इतनी हिम्मत है लोगों से पैसा भी ऐंठता है और अय्याशी भी करता है ।
वायरल फोटो की पुष्टि हमारे संवाददाता व चैनल नहीं करती है