मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जंक्शन के पास निर्माणाधीन भूमिगत मार्ग (सब-वे) और मल्टीलेवल पार्किंग का रविवार को निरीक्षण किया। इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश पदाधिकारियों दिया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर कहा कि भूमिगत मार्ग बन जाने के बाद लोगों को पटना जंक्शन पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। भूमिगत मार्ग में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिनके जरिये पटना जंक्शन के आसपास के इलाके में लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इससे लोगों को भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भूमिगत मार्ग में लगने वाले एस्केलेटर, लिफ्ट, प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जाने वाली अन्य सुविधाओं तथा निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया, जहां अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इसके निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भूमिगत मार्ग और मल्टीलेवल पार्किंग का जीपीओ गोलंबर फ्लाईओवर एवं हनुमान मंदिर फ्लाईओवर से भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *