गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी गांव में बुधवार को कालाबाजारी को ले जा रहे एमडीएम का दो वोरा चावल ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद इसकी जानकारी एसडीओ उत्तम कुमार को दी। एसडीओ के आदेश पर गोपालपुर थाना के दारोगा राजेश राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। ग्रामीणों का कहना है कि यदुनंदन यादव प्राथमिक विद्यालय तिनटंगा करारी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका उपा देवी व उनके पति रविवार को स्कूल आकर बाइक से चावल ले जाकर सुकटिया बाजार में बेचते हैं।
बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के एक छात्र द्वारा साइकिल से चावल सुकटिया बाजार बेचने के लिए भेजा। दूसरा बोरा ले जाने के दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी। लोगों को देख छात्र साइकिल से बोरा फेंककर भाग गया। चावल को प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने पुनः विद्यालय लाया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को बताया कि रसोइया के घर में खाने को कुछ नहीं था। इसलिए, चावल रसोइया को दिया गया था। वहीं मौके पर मौजूद रसोइया रीता देवी ने इनकार करते हुए कहा कि मैं आज विद्यालय नहीं गयी थी और मैं ऐसा नहीं करती हूं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसडीओ
सूचना मिलने पर प्रखंड साधन सेवी रंजीत मालाकार भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों व प्रभारी प्रधानाध्यापिका से ली। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चावल को जब्त कर थाने ले गई। एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली है। बीईओ को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।