भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी इस पर की विशेष पहल

बिहपुर के हजरत मांगन शाह दरगाह में बिहार सरकार सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के अधीन संपत्ति परिसर में घेराबंदी नहीं रहने की वजह से उक्त परिसर को प्रत्येक वर्ष पड़ोसियों द्वारा झोपड़ी, जानवर , नाद, लकड़ी ,भूसा बगैरा जबरन रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है जिससे मजार व कब्रिस्तान की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है ।

साथ ही साथ प्रत्येक दिन आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मजार शरीफ के साथ-साथ कब्रिस्तान है जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। परिसर की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए परिसर में बिज़नस व अतिक्रमण करने वाले सभी व्यक्तियों को मना करने के बाद भी लड्डू कुमार वहां अपना भूसा गिराकर व्यवसाय कर रहे हैं वही सरवन कुमार जबरन जानवर व नाद रखे हुए हैं ।

छोटू यादव, अरविंद यादव, नेपाली यादव, मोहम्मद फैसल नदाफ आदि लोग भी इस पाक साफ धार्मिक स्थल को काफी परेशान कर रहे हैं ।उक्त व्यक्तियों द्वारा जबरन अतिक्रमण को लेकर किसी भी समय अप्रिय घटना घटने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं जिलाधिकारी से आवेदन देकर वहां के लोग इसे सही देखरेख में घेराबंदी कराने को लेकर आवेदन देने पहुंचे।

साथ ही साथ बिहार विधानमंडल दल के नेता एवं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने भी इस पर विशेष पहल की और उन लोगों से आश्वासन दिलाया कि यह कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा जिससे धार्मिक पवित्रता में कोई आंच नहीं आएगी क्योंकि मांगन शाह पीर बाबा दरगाह काफी पुराना और पवित्र स्थल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *