बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया स्टेशन पर रविवार की सुबह से ही लोगों ने ट्रेन का चक्का जाम कर बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए है लाल झंडा लगाकर ट्रेनों के परिचालन को बाधित कर दिया गया है। इधर मौके पर कई वरीय अधिकारी पहुंच कर समझाने-बुझाने मे लगे हुए है।
आपको बता दे पटना-हावड़ा मेन लाइन रेलखंड के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रविवार को रेल संघर्ष समिति बड़हिया के बैनर तले ग्रामीणों ने बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा गाड़कर ट्रेन को बाधित कर दिया है। ग्रामीण स्टेशन पर डटे हैं। वहीं बड़हिया स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर दर्जनों पुलिस जवान के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ग्रामीणों ने सारी सुरक्षा को धता बताते हुए ट्रैक को जाम कर दिया है। पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस अप 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर पहुंचते के साथ वैक्यूम हो गया। रेल संघर्ष समिति के समर्थन में बड़हिया बाजार भी बंद है। जानकारी हो कि बड़हिया में कोरोना काल के बाद ट्रेन ठहराव को लेकर 2021 से आंदोलन किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी ट्रेन ठहराव को लेकर 25 जुलाई को आंदोलनकारियों ने आठ घंटा ट्रैक को जाम कर दिया था।
उसके बाद रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा पांच ट्रेन के ठहराव देने के आश्वासन पर जाम हटाया गया था । बड़हिया में ट्रेन ठहराव नहीं दिये जाने पर 17 जनवरी 2021 से रेल संघर्ष समिति के बैनर तले सात दिन तक आमरण अनशन किया गया था। उसके बाद 25 जुलाई को बड़हिया स्टेशन पर आठ घंटा तक ट्रेन बाधित कर आंदोलन किया गया था। उसके बाद रेल विभाग ने बड़हिया स्टेशन पर पांच ट्रेनों का ठहराव दिया गया था।