भागलपुर में इस वर्ष मकरसंक्रांति को लेकर यहाँ के लोग लोकल तिलकुट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। शहर के कई जगहों व बाजारों में तिलकूट के दुकान सजे हैं। यहाँ अमूमन गया,आगरा, राजस्थान व कानपुर के तिलकुट की बिक्री काफी होती थी लेकिन बीते दो वर्षों से या यूँ कहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम के बाद लोकल तिलकुट की ओर लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि पहले हमलोग बाहर का तिलकुट लाकर बेचते थे लेकिन प्रधानमंत्री के मुहिम के बाद हमलोग भी लोकल तिलकुट ही बना रहे हैं खरीददारी भी अच्छी हो रही है।दुकानदार पंकज ने बताया कि वे सब बाहर के कारीगर हैं जो भागलपुर में लोकल तिलकुट बनाकर बेचते हैं लोकल की बिक्री अच्छी हो रही है।