पीरपैंती थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने किया। इस दौरान पीरपैंती पुलिस निरीक्षक राकेश रंजन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ,जिला अध्यक्ष मुखिया संघ झुम्पा सिंह,संजीविनि गंगा के संस्थापक मोहम्मद अयाज़, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

इस दौरान थाना अध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया की पूजा व मेला के दौरान कोई भी किसी तरह का हंगामा नही करेगा डीजे और शराब पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा स्थल के आसपास साफ-सफाई रखने का किया अपील। पीरपैंती थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस 24 घंटा तत्पर है।

पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस निरीक्षक राकेश रंजन सिंह ने कहा शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में अतिरिक्त गश्ती करेगी। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से अपील किया की शांति पूर्ण पूजा का आयोजन करें।

इस मौके पर शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे मानिकपुर मुखिया अरविंद साह,पीरपैंती मुखिया प्रतिनिधि मो सुल्तान, उपसरपंच यासिर खान, सुभाष कुस्वाहा, सुरेंद्र नाथ ओझा,मो कब्लैन, गोपाल सिन्हा, सलेमपुर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास, गोपाल केडिया, रणधीर सिंह, रहूफ खान, अनिल राजवंशी,अनिल सिन्हा, पिंटू मंडल, सुमन वर्णवाल, शेखर कुमार, सहित विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के लोग व अन्य मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *