नगर निगम ने 74 योजनाओं के लिए टेंडर निकाल दिया है। इसमें विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क, नाला से लेकर निगम कार्यालय की मरम्मत और सामुदायिक भवन तक की योजनाएं शामिल हैं।
इस कार्य को कराने के लिए नगर निगम को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर कर दिया गया है। अगले दो से तीन महीने में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
इन योजनाओं पर 11 करोड़ 31 लाख 10 हजार 200 रुपये की लागत आएगी।
नगर निगम की ओर से निविदा के अनुसार तकनीकी और वित्तीय बीड एक साथ खोली जायेगी।
इसके लिए 24 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। वार्ड एक में मकदूम दरगाह साह लेन, वार्ड-02 में बैरम तांती लेन, वार्ड-3 में चंपानाला से प्याऊ से चंपानाला पुल तक, वार्ड 4 में बाइस बिघा पथ बाबू टोला, वार्ड 06 में चुन्नी साह लेन, वार्ड 08 में डिक्रूज लेन, वार्ड 11 में नसरतखानी में विभिन्न गलियों में, वार्ड 12 में कबीरपुर गढैया में, वार्ड 13 परबत्ती हरिजन टोला में, वार्ड 14 परबत्ती नया टोला में, वार्ड 16 रामसर में, वार्ड 17 में कोबीबाड़ी लेन किलाघाट रोड, वार्ड 18 में सखीचंद घाट में, वार्ड 19 एमपी द्विवेदी किसान हाट में, वार्ड 20 में जय प्रकाश पांडेय लेन में पीसीसी व नाला का निर्माण होगा।
11.50 करोड़ की योजना का टेंडर हो गया है। इसी महीने में टेंडर फाइनल हो जाएगा। इसके बाद वर्क ऑर्डर और एग्रीमेंट की प्रक्रिया कर कार्य प्रारंभ होगा।
विकाश कुमार,कार्यपालक अभियंता
सामुदायिक भवन और ह्यूम पाइप चैंबर बनेगा
वार्ड 09 में प्राचीन काली मंदिर प्रागंण बेली घाट रोड में सामुदायिक भवन, वार्ड 10 में रामदुलारपुर हनुमान मंदिर के प्रागंण में, वार्ड 21 के काली मंदिर महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा।
वहीं वार्ड संख्या 42 में बाजार समिति चहारदीवारी के निकट नाला के पास ह्यूम पाइप चैंबर बनेगा। अकेले इस योजना पर 27 लाख 58 हजार 565 रुपये खर्च होंगे।