बिहार के कई जिलों में पिछले दिनों जहरीली शराब पिने से कई लोगों की जान चली गयी। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनन फानन में उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए कई निर्देश दिया। खासकर नालंदा जिले में शराब से मौत के बाद ड्रोन की मदद से अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है।
ये भी पढ़े – प्रेमी के साथ तीन बच्चों और पति को छोड़ा फरार हो गयी महिला मुखिया
इस मामले को लेकर आज पटना में बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। टीम ने छापेमारी कर राजधानी में अवैध शराब बनाने वाले कई फैक्ट्रियों का उदभेदन किया है। जहाँ ब्रांडेड कम्पनियों के शराब बनाने का काम किया जा रहा था। बताते दें की पटना के पॉश इलाके सहित बाईपास के तीन मंजिला इमारत के हर फ्लोर में नकली शराब बनाने का सामग्री बरामद किया है।
जिसमें ब्रांडेड कम्पनी के रैपर, बोतलें, स्पिरिट और केमिकल भी बरामद किया गया है। वहीँ पुलिस ने चार शराब कारोबारियों संजय, बबलू, अरविंद और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। जबकि शराब माफ़िया रवि रंजन झा पुलिस के आने की भनक पाकर फरार हो गया।
ये भी पढ़े – पुष्पा की 25 साल की एक्ट्रेस श्रीवल्ली ,रश्मिका मंदाना 47 साल के शादीशुदा युवक को दे बैठी दिल ..