खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रही है, जहां पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ के मारा गया है। भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामित आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, सियालकोट में अज्ञात बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया।
दरअसल, साल 2016 में पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें सेना के सात जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ली थी। पठानकोट हमले की जांच कर रही एनआईए को इस बात की जानकारी मिली थी कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था। लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है, जिसने जैश के चार आतंकियों को पठानकोट भेजा था।
बता दें कि साल 1993 में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शाहिद लतीफ को भारत में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय जेल में करीब 11 सालों तक वह बंद रहा था। सजा खत्म होने के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था। इसके बाद वह वापस पाकिस्तान की जिहादी फैक्ट्री में चला गया था और उसने ही पठानकोट हमले की साजिश रची थी।