भागलपुर । भागलपुर-टिकानी स्टेशन के बीच शनिवार को पुल मेंटेनेंस कार्य चला। इसके लिए सात पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।
इस वजह से काफी संख्या में लोकल आने जाने-वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई यात्री सूचना नहीं होने के कारण समय से स्टेशन पहुंच गए।
जब जानकारी मिली तो वे लोग परेशान होकर लौटे। अमूमन सभी स्टेशनों पर यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे।
जो ट्रेनें रद की गई थीं, उनमें 03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू, 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू और 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू शामिल थी।
जबकि इसके अलावा 03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू हंसडीहा तक ही चलाई गई।। 03633 देवघर-सुल्तानगंज डेमू को सात जनवरी को बांका से टिकानी स्टेशन के बीच 45 मिनट के लिए रोका गया।
