सहरसा जिला जहाँ बिते गुरुवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी के द्वारा जिला परिषद के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव को राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया,

जिसकी जानकारी आज अपने आवास पे प्रेस वार्ता के दौरान दिए उन्होंने बताया पाटी ने बड़ी जिम्मेदारी सोपी है जिसपे में खड़ा उतरेगें, अपने कोशी के साथ परदेश के जनता का भी सेवा करने का मौका मिलेगा, साथ ही पाटी को भी मजबूती से आगे लेकर चलेगें,
संवादाता के एक सवाल पे उन्होंने कहा आप तो देखते हैं,
हर दुख सुख में हम जनता के बीच रहते हैं, जिसको लेकर जनता ने हमें दोवारा स्नेह दिया, वही पार्टी के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया ने कहा इनके मनोनयन से ना केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि कोशी में राजद का जनाधार भी बढ़ेगा।

पंचायती राज के तहत लगातार जिला पार्षद चुनाव में जीत दर्ज करने वाले धीरेंद्र समाज के पिछड़ों, दलितों, वंचितों, शोषितों के आवाज को बुलंद करते रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को इस निर्णय के लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया साधुवाद दिया।
पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव, सुरेश यादव, जिला महासचिव कैलाश कुमार पंजियार, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भीम कुमार भारती, जिला सचिव जावेद अनवर चांद, शंकर शशि, अरविंद यादव, लल्लन यादव, खुशी लाल यादव,
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार बाल्मीकि, धीरज सम्राट, पार्षद दीपक कुमार, सुरेंद्र यादव, मुन्ना कुमार, आशुतोष कुमार, रंजीत यादव, नीरज कुमार, आलोक कुमार, अमरदीप यादव व विकास यादव सहित अन्य नेताओं ने मनोनयन पर बधाई दी है।