घर से गायब हुआ 3 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, पकड़ी गई आरोपी महिला

पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से सारांश को महज तीन घंटे में डीएवी चौक के पास से बरामद किया गया. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयाशंकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया बच्चा चोरी का मामला लग रहा है. फिलहाल जो महिला बच्चे को उठा कर ले गई थी उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे को गायब करने के पीछे उसका क्या मकसद था

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में बुधवार की सुबह गायब हुए तीन साल के बच्चे यूवी उर्फ सारांश को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से सारांश को महज तीन घंटे में डीएवी चौक के पास से बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयाशंकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया बच्चा चोरी का मामला लग रहा है. फिलहाल जो महिला बच्चे को उठा कर ले गई थी उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे को गायब करने के पीछे उसका क्या मकसद था.

बच्चे की मां सोनी देवी और पिता राकेश रंजन ने कहा कि बेटे के गायब होने से वो काफी परेशान थे. लेकिन बच्चा मिलने के बाद वो लोग काफी खुश हैं. उन्होंने अपने बेटे सारांश के सुरक्षित घर वापस आने के लिए पुलिस प्रशासन और मीडिया को धन्यवाद दिया. वहीं, बच्चा को गायब करने वाली महिला की बातों से लगता है कि वो विक्षिप्त है. आरोपी महिला का कहना है कि वो भगवान के घर से बच्चे को लाई थीं, और यह बच्चा उसका है.

बता दें कि बुधवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे युवी उर्फ सारांश जब स्कूल जाने के लिए अपने घर के दरवाजे के पास पहुंचा जिसके बाद वो अचानक गायब हो गया. सारांश को न पाकर घर में हड़कंप मच गया. उसके माता-पिता परेशान हो उठे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. बच्चे के पिता राकेश रंजन कैफे चलाते हैं जबकि दादा बिंदेश्वरी जायसवाल एक्स आर्मी मैन हैं.

पुलिस ने फौरान कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में शहर के डीएवी चौक के पास से सारांश को बरामद कर लिया. एसपी दयाशंकर ने इससे पुलिस और यहां के नागरिकों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *