बिहार के गया में बीते दिनों बाइक शोरूम के प्रोपराइटर से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी और जब रंगदारी नहीं दी गई तो अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद बाइक शोरूम के प्रोपराइटर निलेश कुमार और उनके परिजन और पूरे कर्मचारी खौफ के साए में जी रहे थे. इस बीच रविवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने गया के फतेहपुर में पीड़ित हीरो शोरूम के मालिक निलेश कुमार से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
एक दिवसीय गया दौरे पर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों की हिम्मत के पीछे बिहार का सिस्टम जिम्मेदार है. जाप सुप्रीमो गया के फतेहपुर में रंगदारी के पीड़ित हीरो शोरूम के मालिक निलेश कुमार के प्रतिष्ठान पर पहुंचे थे. पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों को जेल में संरक्षण प्राप्त हो रहा है. कोई भी क्रिमिनल बाहर से ज्यादा जेल में सुरक्षित है. वहां रहकर वे रंगदारी भी लेते हैं और अपना बचाव भी करते हैं. जाप सुप्रीमो ने कहा कि जमीन माफिया व बालू माफियाओं के साथ पदाधिकारी का भी शेयर होता है. उनकी मिलीभगत रहती है. बिहार में हर चीजों में अपराधी संलिप्त है.
बता दें कि पटना में बीजेपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की भी शुरूआत हो गयी है. इसमें जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए बीजेपी की तरफ से पूरे पटना में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसको लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरह जहां राज्य की जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी बैठक के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रही है. पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पटना में देशभर के जुमलेबाज नेता पटना पहुंचे हैं. जनता का करोड़ों रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल पटना में 20-25 करोड़ का झंडा लगाया गया है.