महंगाई, अग्निपथ योजना और हाल में खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का राज्यव्यापी महाधरना हुआ. पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं पप्पू यादव इस दौरान कफन ओढ़े नजर आए. जाप सुप्रीमो ने कहा कि पीएम मोदी का GST वाला कफन ओढ़कर अपनी मां बहनों के आगे मर जाऊंगा ताकि हम भारत की मां बहनों को बचा सके. साथ ही पप्पू यादव ने मोदी सरकार से खाद्य पदार्थों पर लगी GST को वापस लेने की मांग की।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि खाद्य वस्तुओं पर जो GST लगा है, उसको वापस लीजिए. महंगाई को कम कीजिए. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भारत के 140 करोड़ लोगों को आपने कफन पहना दिया है. इस जिंदगी से बचाइए, इसके लिए आज पूरे भारत में कांग्रेस सशक्त तरीके से लड़ रही है. वहीं पप्पू यादव प्रदर्शन के दौरान कफन लेकर बैठे थे. इस सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि जिंदा लाश है भारत के लोग, कफन के अलावे हमलोगों के पास कुछ नहीं है. जेब में रुपया नहीं, घर में गैस सिलेंडर नहीं, तेल नहीं, जलावन नहीं, सब्जी नहीं. भूखे आत्महत्या से बेहतर है मोदी जी का GST वाला कफ़न ओढ़कर अपनी मां बहनों के आगे मर जाना ताकि हम भारत के मां बहनों को बचा सके।

पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय महाधरना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि आज देश की हालत ये है कि यहां निर्यात 18 प्रतिशत है जबकि आयात 80 प्रतिशत को पार कर चुका है. ऐसे हालात में देश कैसे चल पाएगा. हम हिन्दुस्तानी 93 प्रतिशत कर्ज से लद चुके हैं. क्या ऐसी स्थिति में अब आम आदमी आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं होगा? उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि देश में सिर्फ डेढ़ प्रतिशत लोगों के पास सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस सरकार ने शिक्षा और स्वाथ्य जैसी आधारभूत जरूरतों पर भी टैक्स लगा दिया है. आटा-चावल जैसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर इसे महंगा कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने बताया था कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर 23 जुलाई को महंगाई, अग्निपथ योजना और हाल में खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ राज्यव्यापी महाधरना है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ प्रदेश भर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी महाधरना देगी, जिसे सफल बनाने में जन अधिकार युवा परिषद के साथी पूरी तरह से तैयार हैं. राजू दानवीर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल से लेकर अब रोजाना इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमत ने आम जनता को परेशान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *