सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकियों के बीच पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है। वह पप्पू यादव की ही पुरानी पार्टी जाप का कार्यकर्ता है। उसने पुलिस को बताया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके सहयोगी ने ही उसे दो लाख रुपये देने का लालच दिया था। दो हजार रुपये अग्रिम दे भी दिए थे। उसके कहने पर ही आरोपी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के डुमरिया वार्ड एक निवासी राम बाबू यादव ने व्हाट्सएप पर लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने की नसीहत के साथ सांसद पप्पू यादव को जान मारने की धमकी भरा वीडियो बनाकर भेजा था। मंगलवार को एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पत्रकार वार्ता में इसका राजफाश किया। बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि गिरफ्तार युवक पप्पू यादव की पुरानी पार्टी का कार्यकर्ता रहा है। चार-पांच साल पहले आरोपी के गांव गए सांसद के साथ उसने फोटो भी खिंचवाई थी।