अपराधअपराध





बिहार के नवगछिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। नवगछिया के एक फैमिली रेस्टोरेंट ‘बिग ब्रदर’ के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बिहार का कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा है जहां अपराध न हो रहा हो।

पप्पू यादव ने कहा, “अपराधी खुलेआम बाजारों में घूम रहे हैं। उन्हें न केवल सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, बल्कि पुलिस प्रशासन भी इनका सहयोग कर रहा है। यह बेहद शर्मनाक स्थिति है। राजधानी पटना को देखें तो वहां हर दिन हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं और अपराधी बिना किसी डर के अपराध कर रहे हैं।”

उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस केवल चार्जशीट दाखिल करके अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेती है, लेकिन जब तक पुख्ता सबूत नहीं होते, अदालत से अपराधियों को राहत मिल जाती है। वह जेल से बाहर आते हैं और दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाते हैं।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के युवाओं को न तो रोजगार मिल रहा है, न शिक्षा की स्थिति सुधर रही है और न ही कानून का भय दिखाई दे रहा है। “राज्य में गुंडाराज कायम है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों पर भी सरकार चुप है,” उन्होंने कहा।

अपराध
अपराध



**प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला**

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब सिंदूर जैसे पवित्र प्रतीक को भी राजनीतिक मुद्दा बना रही है। उन्होंने कहा, “देश की बहू-बेटी अपने पति और परिवार के नाम का सिंदूर लगाती है, न कि किसी राजनीतिक दल के कहने पर। भाजपा सिंदूर जैसे प्रतीक को भी राजनीति में घसीट कर देश की संस्कृति और मर्यादा का अपमान कर रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “पाकिस्तान पर मिली जीत उस दौर की सच्ची उपलब्धि थी। आज के दौर में केवल प्रचार-प्रसार और दिखावा हो रहा है।”

**प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर सवाल**

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री ने अभी तक ऐसा कोई ठोस कार्य नहीं किया है जो उन्हें बधाई का पात्र बनाए। केवल भाषण देना और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना ही अगर नेतृत्व है, तो यह देश को गुमराह करने जैसा है।”

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट कर रही है। असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। “गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे जमीनी मुद्दों पर कोई गंभीर चर्चा नहीं होती,” उन्होंने जोड़ा।

**आतंकवाद पर गंभीर आरोप**

पप्पू यादव ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी सरकार की नीतियों को विफल बताया। उन्होंने कहा, “आज आतंकवादी इस देश में ही पल-बढ़ रहे हैं। वे सरेआम लोगों को मार देते हैं, फिर भी खुलेआम घूमते हैं। सरकार केवल बयानबाज़ी में व्यस्त है। अगर सच में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करना है, तो इसके लिए ठोस और जमीनी कार्यवाही करनी होगी, न कि केवल भाषण देना।”

उन्होंने यह भी कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में है, और इसके लिए जिम्मेदार केवल सीमापार से आने वाले तत्व नहीं, बल्कि देश के भीतर छिपे उन गद्दारों की पहचान भी ज़रूरी है जो उन्हें पनाह दे रहे हैं।

**युवाओं को किया जागरूक**

अपने संबोधन में पप्पू यादव ने युवाओं से अपील की कि वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं और देश की सच्ची तस्वीर समझें। उन्होंने कहा, “युवाओं को अब उठ खड़ा होना होगा। सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस करने से कुछ नहीं होगा। अगर हम सही को सही और गलत को गलत नहीं कहेंगे, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि आज समय है कि जनता अपने हक के लिए आवाज़ उठाए, क्योंकि सरकारें तभी जवाबदेह बनती हैं जब जनता सवाल करती है।

**निष्कर्ष**

पप्पू यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में अपराधों की बढ़ती घटनाएं एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनती जा रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन, और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर यही स्थिति रही तो जनता को सड़कों पर उतरकर बदलाव लाना होगा।

उन्होंने अंत में कहा, “यह देश हमारे पुरखों की मेहनत से बना है, इसे अपराधियों और भ्रष्ट नेताओं के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता।”

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *