सहरसा पुलिस ने दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने और फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने की साजिश का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बुधवार शाम प्रेस को जानकारी दी और इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया।
एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही बनगांव थाना की पुलिस टीम सक्रिय हुई और इलाके में सघन वाहन जांच एवं व्यक्ति जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की।
गहन पूछताछ और दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हिरासत में लिए गए लोग बुधवार को आयोजित होने वाली दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में नकल कराने और सेटिंग के जरिए अभ्यर्थियों को पास कराने की योजना बना रहे थे। पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
पुलिस ने मौके से एक महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ने कुछ अहम दस्तावेज, कागजात और अन्य सामग्री भी बरामद की है, जिसकी तकनीकी और कानूनी जांच की जा रही है। इन्हीं सबूतों के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वहीं उसका पति और बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के तीन अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल कुल चार लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं।
एसपी हिमांशु ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से दारोगा भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह साफ संदेश गया है कि परीक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
