बिहपुर। प्रखंड अंतर्गत बभनगमा गांव में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब राजकपूर कुमार के खेत में छोटे-छोटे पौधों के बीच अजगर जैसा दिखने वाला विशालकाय सांप देखा गया। खेत में काम करने पहुंचे लोगों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी, वे दहशत में आ गए और देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सांप के आकार और चाल से ग्रामीणों ने इसे अजगर बताया, जिससे गांव में डर का माहौल बन गया।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बिहपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि खेत में अजगर सांप मिलने की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है, ताकि विशेषज्ञ टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से उसका रेस्क्यू किया जा सके। हालांकि खबर प्रेषित किए जाने तक वन विभाग की ओर से कोई भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।
इस दौरान एहतियात के तौर पर ग्रामीणों ने खेत के आसपास लोगों की आवाजाही रोक दी और बच्चों को दूर रहने की हिदायत दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सांप का रेस्क्यू नहीं हुआ तो किसी अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जा सके और गांव में भय का माहौल समाप्त हो सके।
