बिहार के सहरसा जिले से एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है। कनड़िया थाना क्षेत्र के अरसी गांव में देर शाम दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान अचानक गोली चल गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।
फायरिंग में घायल युवक की पहचान अरसी वार्ड संख्या 11 निवासी महेश्वरी यादव के 45 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप यादव शाम को खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गणेश यादव के पुत्र नीतिस यादव ने उन्हें रोक लिया। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद नीतिस यादव ने दिलीप यादव को कथित तौर पर धमकी देते हुए गोली चला दी।
इस फायरिंग में दिलीप यादव के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सोनवर्षाराज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ. जमाल उद्दीन ने बताया कि दिलीप यादव के बाएं पैर में फंसी गोली को सर्जन डॉ. निकेश कुमार द्वारा ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।
घटना की सूचना मिलते ही कनड़िया थाना पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक बेजु शर्मा ने बताया कि गश्ती के दौरान अरसी गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नीतिस यादव हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था और उसे शक था कि दिलीप यादव उसके खिलाफ थाना प्रभारी को गुप्त सूचना देता है। हालांकि दोनों पक्षों के बीच किसी पुरानी रंजिश की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
