सीओ के बराबर अनुपस्थित रहने पर विधायक ने दी चेतावनी – सीडीपीओ को…

गोराडीह:प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कुमारी संगम ने की। मुख्य अतिथि कहलगांव विधानसभा के विधायक पवन यादव शामिल हुए। बैठक शुरू होते ही कई कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से महौल गरम हो गया।

बैठक में सीओ नवीन भूषण के नहीं आने से जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि जब-जब पंस की बैठक हुई हर बार सीओ कोई न कोई बहाना कर नहीं आते हैं। सबसे अधिक भ्रष्टाचार अंचल में ही है। इसके बाद विधायक ने सीओ को फोन लगाकर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह रवैया ठीक नहीं है। इसमें यदि सुधार नहीं किया गया तो जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उसे अंचल कार्यालय में प्रवेश नहीं होने देंगे। इसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, आंगनबाड़ी, नल जल योजना सहित कई मुद्दों पर बहस हुई। बैठक में सबसे अधिक बाल विकास पर बहस हुई। मामला तब और गरम हो गया जब सीडीपीओ आते ही तुरंत जाने की बात कहने लगीं। इसपर विधायक ने भी कड़ी प्रतिकिया देते हुए जनप्रतिनिधियों के सवालों का जबाव देने का निर्देश दिया।

रामानंद यादव ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की जांच की मांग की। तरछा दामूचक पंचायत के मुखिया उमाशंकर रजक ने माध्यमिक विद्यालय तरछा में शिक्षकों के कमी का मुद्दा उठाया। पंसस चंदनलाल ने शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास वितरण करने की मांग की। वहीं बिंदी देवी ने तरछा दामूचक पंचायत के प्रधानमंत्री आवास सहायक पर आवास दिलाने के नाम पर पैसा वसूली का मामला उठाया। रेखा देवी ने प्राथमिक विद्यालय छोटी जमीन को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाने की मांग की।इसके अलावा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत के समस्याओं का मुद्दा उठाया। बैठक में बीडीओ शेखर सुमन, एमओ विभूति कुमार, बीईओ ओजेश्वर पांडे, सीडीपीओ सरिता कुमारी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *