गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का मामला सामने आने के बाद “अपना बिहार झारखंड” चैनल की खबर का असर दिखा। मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका मिला, जिससे इलाज के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मजबूर होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से की।

शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय एवं बीसीएम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह बंद था और वहां कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि अक्सर केंद्र समय पर नहीं खुलता, जिससे गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को परेशानी होती है।

स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने जांच के बाद बताया कि केंद्र की एएनएम अवकाश पर हैं, लेकिन इसके बावजूद सीएचओ काजल कुमारी को ओपीडी संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि सीएचओ की तीन दिनों की ड्यूटी निर्धारित थी, इसके बावजूद केंद्र बंद पाया गया, जो गंभीर लापरवाही है।

स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सीएचओ से स्पष्टीकरण यानी शोकॉज किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि “अपना बिहार झारखंड” चैनल द्वारा मामले को उजागर किए जाने के बाद ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच हुई। लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब उप स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से खुलेगा और उन्हें समय पर इलाज मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *