आज जीवन जागृति सोसाइटी के महिला सेल द्वारा द्वारा मुसहरी घाट स्थित कम्युनिटी हॉल में महिलाओं एवं बढ़ती उम्र के बच्चियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी एवं कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीप्ति सिंहा थीं। इस कैंप में बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई और उससे परेशानी कम हो इसके बारे में बताया गया साथ ही ज्ञान दिया गया कि 9 साल से पहले और 16 साल तक यदि महामारी नहीं हो तो सतर्क हो जाए और चिकित्सक से सलाह ले ।महावारी में थोड़ा दर्द सामान्य है लेकिन ज्यादा दर्द हो तो चिकित्सक से संपर्क करें ।इसके अलावा सेनेटरी पैड के बारे में बताया गया यदि मार्केट से नहीं खरीद पाते हैं तो कपड़े से बनाने के बारे में भी बताया गया लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी बात है कि उसे हर दो-तीन घंटे में बदलते रहना चाहिए इसके अलावा खून के कमी के बारे में ,ब्रेस्ट कैंसर एवं बच्चेदानी कैंसर के बारे में जानकारी दी गई ।ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक लक्षण क्या है उसे खुद से कैसे जान सकते हैं जिसे सेल्फ पालपेसन मेथड कहते हैं।इसके को द्वारा स्तन में बन रहे गांठ को पहचाना जा सकता है ।उसी तरह से बच्चेदानी के कैंसर जिसमें महामारी के रुकने के बाद भी पुनः रक्त स्राव हो जाता है या दुर्गंध युक्त श्राव होता है तो बच्चेदानी के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं इत्यादि बातों को बताया गया ।ग्राम दीदी उषा सिन्हा के द्वारा इस संबंध में भी कई जानकारियां दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता सिंह के द्वारा बच्चियों एवम महिलाओं को निर्भीक रूप से अपनी समस्या को अपने मां अपने पिता के पास रखने का सलाह दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के वरिय सदस्य सुमिता सिंह के द्वारा ने कहा कि औरतें सिर्फ सफाई बरसे तो बहुत सारे बीमारियों से बचा जा सकता है । संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने जानकारी को अपने तक सीमित नहीं करके सभी को बताएं और एक दूसरे को प्रेरित करें इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती अरुणा सिंह एवं सहसंयोजक राकेश माही थे कैंप के उपरांत प्रत्येक महिलाओं को एक एक पैक सेनेटरी पैड भी मुफ्त में दिया गया
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉअजय कुमार सिंह डॉ दीप्ति सिंहा स्वेता सिंह उषा सिंहा सुमिता सिंह राकेश माही इत्यादि ने शिरकत किया
: डॉ अजय कुमार सिंह
अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *