सहरसा से इंद्रदेव की रिपोर्ट
मत्स्यगंधा स्थित होटल कोशी बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के संगठन विस्तार,सदस्यता,जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्षा अर्चना आनंद के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष(संगठन) मदन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष सह सहरसा जिला प्रभारी इजहार आलम, मौजूद रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन पाठक, प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जिशु, प्रदेश महासचिव चंदन बागची, प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह,प्रदेश सचिव धानुक दिलीप, मौजूद रहें। कार्यक्रम में जिला कमिटी का विस्तार किया गया जिसमें विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष,महासचिव,जिला सचिव प्रखंड अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारियों को मनोनयन पर सहमति बनी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ने संगठन को धारदार बनाने पर जोर दिया।
वहीं नवमनोनीत पदाधिकारियों को भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रदान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि पार्टी के विचारों से आम आवाम को अवगत कराने की जरूरत है,ताकि पार्टी के विचारों से लैस कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो सके। प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी इजहार आलम ने अपने संबोधन में कहा कि गांव गांव संगठन को मजबूत करना होगा और पार्टी तभी मजबूत होगी जब बूथ स्तर तक पार्टी का संगठन खड़ा होगा। प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा कि हम लोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार की जनता को एक विकल्प प्रदान किया है।
जो समाजवादी धारा की राजनीति की ध्वज को बिहार में आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि समता पार्टी का निर्माण जिस संकल्पना को लेकर की गई थी वो बाद में जदयू के तौर पर परिणत होकर सत्ता तक भी आई। लेकिन हालिया घटनाक्रम में जिस तरह से उन्हीं हाथों को बिहार को सौंपने की बात हुई जहां से कड़े संघर्ष के बाद बिहार को निकाला गया था।ऐसे में हाथ पर हाथ धरे रहकर नहीं बैठा जा सकता था। बिहार की आम आवाम और जदयू के बहुसंख्यक कार्यकर्ताओं की मांग पर हमलोगों के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने रालोजद का विकल्प खड़ा किया है।
रालोजद वास्तव में उस लड़ाई को आगे बढ़ाएगी जिसे जदयू ने बीच रास्ते में छोड़ दिया है।जिला अध्यक्ष अर्चना आनंद ने जिला के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की आगामी 12 जुलाई को सहरसा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में जुट जाने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अर्चना आनंद ने प्रदेश से आये पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाया कि सहरसा रालोजद इकाई मजबूती के साथ अपने नेता के मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देगी।
उन्होंने कहा कि सहरसा में पार्टी पूरी मजबूती के साथ गांव गांव,गली गली अपने संगठन को पहुंचाने का काम करेगी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन पाठक, प्रदेश महासचिव चंदन बागची प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह, प्रदेश सचिव दिलीप धानुक, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ई रौशन राजा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव सिंह,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष संजित पासवान,युवा जिलाध्यक्ष पंकज राय,व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुलेश्वर साह, बैजनाथ कुमार विमल,दिनेश कुशवाहा,शंभु कुशवाहा,नरेश यादव,चंद्रमोहन सिन्हा सलामत राइन,नुनु प्रसाद सिंह, चूड़ामणि झा,पवन झा,कृष्णदेव मेहता,रौशन मंडल,बिपिन पासवान,मझरुद्दीन खान, लखन शर्मा,श्याम सुंदर राय, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260