कटिहार । पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नाहरलगुन और ओखा के बीच प्रत्येक दिशा में 9 ट्रिपों के लिए एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल 2 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से रात 10 बजे रवाना होगी ।
साथ ही 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम चार बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल 6 मई से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से दिन के दस बजे रवाना होगी और 9 मई से 4 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 335 बजे ओखा पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह विशेष ट्रेन वाया रंगापाड़ा नार्थ, रंगिया, कोकराझार, न्यूजलपाईगुड़ी, बरौनी, छपरा, वाराणसी, प्रयागराज, ग्वालियर, उज्जैन, गोधरा, अहमदाबाद, राजकोट स्टेशनों से होकर चलेगी। इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्री इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
सीपीआरओ ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में 24 कोचे होंगे, जिसमें एसी 2-टीयर और एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच शामिल रहेंगे।