बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले प्रदेश की सियासत अचानक गर्मा गई है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो चुके हैं। इसी कड़ी में आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। इतना ही नहीं, तेजप्रताप ने पहली बार अपने पिता लालू प्रसाद यादव को भी निशाने पर लिया है।
महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने कहा,
“तेजस्वी अभी बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। वो मेरे क्षेत्र में आए तो मैं भी उनके क्षेत्र में चला गया था, फिर दोबारा भी जाऊंगा राघोपुर।”
यही नहीं, लालू यादव द्वारा दानापुर में रीतलाल यादव के समर्थन में किए गए प्रचार पर भी तेजप्रताप ने तंज कसा। उन्होंने कहा,
“क्रिमिनल का अंत हुआ है। क्रिमिनल का कोई बैकग्राउंड नहीं होता, उसका कुछ नहीं होना है।”
तेजप्रताप के इस बयान को सीधे तौर पर रीतलाल और अप्रत्यक्ष रूप से लालू यादव पर हमला माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लालू परिवार को “एक कंपनी” बताने पर तेजप्रताप ने कहा कि किसे क्या कहना है कहने दें, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी के महुआ जाकर चुनाव प्रचार करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
महुआ विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
यहां से उम्मीदवार हैं—
• तेजप्रताप यादव (जनशक्ति जनता दल)
• मुकेश रोशन (राजद – महागठबंधन)
• संजय कुमार सिंह (लोजपा रामविलास – एनडीए)
• अमित कुमार (AIMIM)
• इंद्रजीत प्रधान (जन सुराज)
हाल ही में लालू यादव ने दानापुर में रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया था।
तेजप्रताप ने इसी घटना को लेकर पिता पर तंज कसा और संकेत दिया कि परिवार के भीतर चुनावी तनाव चरम पर पहुंच चुका है।
पहले चरण के मतदान से ठीक पहले तेजप्रताप की इन टिप्पणियों ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है और महुआ सहित कई सीटों पर चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने की संभावना है।
