भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तगेपुर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि मामा ने अपने ही भांजे पर धारदार हथियार ‘दबिया’ से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान टिंकू पासवान, निवासी तगेपुर गांव के रूप में की गई है। टिंकू की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उनका अपने मामा लखन पासवान से जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। गीता देवी के अनुसार, घटना के समय लखन पासवान उनके घर के पास खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। जब टिंकू ने इसका विरोध किया, तो लखन पासवान आक्रोशित हो गया और अचानक धारदार हथियार ‘दबिया’ से टिंकू के सिर, कान और चेहरे पर वार कर दिया।
हमले में टिंकू लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तत्काल जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपित लखन पासवान की तलाश शुरू कर दी है। विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को लेकर मारपीट और हमले की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि घायल का इलाज जारी है और पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने हमला करने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है।
