भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बिरबन्ना गांव निवासी 60 वर्षीय लोथी मंडल, पिता स्वर्गीय मिश्री मंडल, को बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 

घायल लोथी मंडल ने अस्पताल में दिए बयान में बताया कि बीते दिन संध्या समय वह गांव में घायल जनार्दन प्रसाद सिंह के घर के पास आग सेक रहा था। इसी दौरान मोहम्मद मंजूर अली अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।

 

पीड़ित ने घटना को और भी अमानवीय बताते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि हमलावरों ने मारपीट के बाद उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं और जबरन उसके मुंह में पेशाब कर दिया। उसके शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान हैं, जिससे उसकी स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है।

 

लोथी मंडल के अनुसार, इस जघन्य घटना के पीछे काम को लेकर चला आ रहा विवाद मुख्य कारण है। पीड़ित का कहना है कि मोहम्मद मंजूर अली उसे जबरन आनंद सिंह के घर काम करने का दबाव बना रहा था, जबकि वह पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति के घर खाना बनाने का काम कर रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहा था और अंततः उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं भवानीपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

 

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *