भागलपुर पटना गया और मुजफ्फरपुर में 1 सितंबर से रजिस्ट्री का तरीका पूरी तरीके से बदल जाएगा और साथ ही साथ कार्यालय का नजारा भी आपको पूरा का पूरा नया नजर आएगा.
अगले महीने से 100% रजिस्ट्री मॉडल डीड से करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए तैयारी भागलपुर पटना गया और मुजफ्फरपुर में पूरी कर ली गई है. रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में करीब 100 लोगों के बैठने के लिए वातानुकूलित हॉल तैयार किया गया है और उसके साथ ही साथ हेल्पिंग काउंटर की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है जिसमें तीन काउंटर अभी चल रहे हैं.
समझे क्या होगा फायदा.
- मॉडल डीड से ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने से डीड राइटर की अब जरूरत खत्म हो जाएगी.
- मौजूदा वक्त में प्रतिदिन 70 से 80 सामान्य तरह की रजिस्ट्री हो रही है.
- 15 से 16 रजिस्ट्री मॉडल डिड से कराई जा रही हैं.
कैसे होगा पूरा सिस्टम?
- हेल्पिंग बुक पर आपको मॉडल डेट मिल जाएगा
- मॉडल डेट के अनुसार फॉर्म में जरूरी जानकारियों को भरेंगे.
- संपत्ति का मूल्य और शुल्क की गणना वही हो जाएगी.
- शुल्क काउंटर पर आपका पैसा या बैंक चालान इत्यादि जमा हो जाएगा.
- इस प्रकार से आपका रजिस्ट्री की ऑटोमेटिक हो जाएगा.