ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर गौरव राय के द्वारा बुधवार को राजधानी पटना के दनियावा के एक स्कूल में 72वा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया। दनियावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाए जाने के दौरान ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने एक बार फिर से अपना संकल्प दोहराया कि स्वच्छ और स्वस्थ बच्चियां ही स्वस्थ समाज का निर्माण करेगी।

इसलिए इन्हे माहवारी के दौरान हमेशा सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए और इसे आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया जा रहा है। इससे बहुत सारी जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव है इसलिए इस पर काम करने की बहुत आवश्यकता है। गौरव राय ने आगे बताया कि उनका लक्ष्य 750 स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का है। वहीं प्रेम कुमार ने इस क्षेत्र में अधिकाधिक मदद करने का पेशकश किया। आपको बता दें कि ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने कोरोना काल में 1758 लोगों को खुद से ऑक्सीजन लगा कर मदद किया था जिसमें 148 लोगों की मौत हो गई। वहीं गौरव राय हर माह दोजरूरतमंद बच्चों को अपने वेतन से साइकिल प्रदान करते हैं जिसमें अब तक उन्होंने 109 बच्चों की अब तक मदद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *