भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज 15 दिन शेष ।जिला प्रशासन ने विभाग के तमाम अधिकारीयों को 7 जुलाई तक सभी कार्य पुर्ण कर लेने का निर्देश दिये गए है।इसके बाबजुद कच्ची कांवडिया पथ मे तैयारी धिमी गतियों से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कच्ची कांवडिया पथ मे सफेद बालु का बिछाअ अबतक नहीं हो पाया हैं।साथ ही चापाकल एंव बिजली की मरम्मती अबतक पुर्ण नहीं हो पाई हैं।कार्य बहुत ही धिमी चल रही हैं।सफेद बालु से कांवडियों को चलने में भी काफी कठनाई होगी।और हम लोग अपने अपने दुकानों कि तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं पता नहीं इस बार श्रावणी मेला लगेगा या नहीं अगर श्रावणी मेला नहीं लगेगा तो हमलोगों का लाखों रुपये का नुकसान हो जाएगा।ऐसे भी दो वर्षों से कोरोना महामारी होने के कारण श्रावणी मेला नहीं लगने से दुकान नहीं खोल पाए थे।कर्ज लेकर किसी तरह अपनी अपनी दुकान खोल रहे हैं।कोरोना महामारी के समय भी हमलोगों को कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल पाई था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *