बिहार में अग्रिवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त (मध्य रात्रि) है. इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सेना की आधिकारिक वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मिली जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए परीक्षा राज्य के आठ जिलों में आयोजित किया जाएगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद बहाली की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होकर चार दिसंबर तक चलेगी. बता दें कि जीडी अग्निवीर बनने के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. वहीं अग्निवीर टेक्निकल के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ 12 वीं पास होना चाहिए. अग्निवीर क्लर्क के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है. 2022 के लिए अग्निवीर के सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल तक है.
सबसे पहले आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाएं. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें और सर्टिफिकेट डिटेल, फोन नंबर और ईमेल डालें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें.