TMBU इस विवि के तीन कालेज और कुछ विभागों में सोमवार से ले सकेंगे आनलाइन नामांकन। इमेल के माध्यम से भेजा गया है विकल्प। नामांकन के साथ दस्तावेजों का सत्यापन कराने का है निर्देश। नामांकन के लिए विद्यार्थियों को भुगतान का विकल्प सोमवार को दिया जाएगा।

भागलपुर। टीएमबीयू में आनस्पाट के तहत कालेज से स्नातक और विभागों से पीजी में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की सूची भेजी गई है। इसके तहत आनलाइन नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को इमेल के माध्यम से भुगतान का विकल्प भी भेजा जा रहा है। जिससे वे प्रोविजनल नामांकन करा रहे हैं। कुछ विभागों और कालेजों ने शनिवार को सूची यूडीसीए के माध्यम से यूएमआइएस को उपलब्ध कराई है। इस कारण उन कालेजों ओर विभागों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को भुगतान का विकल्प सोमवार को दिया जाएगा।

इसके लिए यूएमआइएस सूची को तैयार करने में जुटा हुआ है। जिससे विद्यार्थियों को भुगतान करने में किसी तरह की परेशानी ना हो। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि आनलाइन भुगतान करने के बाद संबंधित पीजी विभागों और कालेजों में विद्यार्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन करा लेना है। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।

सोमवार को टीएनबी कालेज, मारवाड़ी कालेज और महादेव सिंह कालेज को भुगतान का आप्शन दिया जाएगा। जबकि पीजी एआइएच, पीज केमेस्ट्री, पीजी हिंदी, पीजी इकोनामिक्स समेत कुछ विषयों में भी सोमवार को आनलाइन भुगतान का विकल्प दिया जाएगा। दरअसल, कुछ विभागों से सामान्य तरीके से सूची यूएमआइएस को भेजी गई थी। इस कारण उन्हें वापस किया गया। विभागों को एक्सल फार्म में सूची मांगी गई। तब जाकर उसे भुगतान की प्रक्रिया में भेजा गया।

डीएसडब्लयू डा. राम प्रवेश सिंह ने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। यदि किन्हीं को भी भुगतान में तकनीकी दिक्कत हो रही है तो वे विश्वविद्यालय से संपर्क करें। इसके लिए यूएमआइएस के प्रतिनिधि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *