रविवार को जांच के दौरान एक साल के बच्चे समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 43 पर पहुंच गयी है। इनमें से 32 संक्रमित भागलपुर जिले के हैं, जबकि 11 दूसरे जिला के रहने वाले हैं।
गई थी इलाज कराने, निकल गयी कोरोना पॉजिटिव
शाहकुंड प्रखंड के मानिकपुर की रहने वाली 24 साल की महिला को सर्दी, जुकाम, बुखार व निमोनिया की शिकायत थी। महिला ने बताया कि उसकी तबीयत खराब हुई तो वह शनिवार की सुबह में शाहकुंड अस्पताल में इलाज कराने के लिए गकोरोनायीकोरोना।
जहां डॉक्टर ने तत्काल ही कोरोना जांकोरोनाच कराने की सलाह दी। जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। कोरोना संक्रमित होते ही महिला अपने घर को चली गयी।
सांस फूलने की शिकायत पर आया था इलाज कराने
बांका के बौंसी क्षेत्र के नयागांव निवासी एक साल के बच्चे की सांस फूलने पर मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था। जहां डॉ. अंकुर प्रियदर्शी के यूनिट में उसे भर्ती किया गया।
डॉ. अंकुर ने बताया कि एक साल के मासूम बच्चे की हालत गंभीर थी। संभवत उसे जन्मजात हृदय में छेद है। बच्चे को पीकू वार्ड में शिफ्ट करने से पहले शनिवार को रैपिड एंटिजन किट से जांच करायी गयी, वहां जांच में बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला।
इसके बाद बच्चे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रविवार को बच्चे के सेहत की जांच की गयी तो उसकी हालत बेहतर मिली।