पुर्णिया बस स्टैंड में बैरियर वसूलता था नीरज वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की आशंका

आवेदन में पूर्व विधायक शंकर सिंहके साथ आशीष सिंह उर्फ अटिया व श्यामल सिंह का नाम शामिल

पूर्णिया में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना केहाट थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड की है। जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के खासम खस नीरज झा पर अंधाधुंध दो गोली बरसा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नीरज के पिता पुलिस डिपार्टमेंट में दारोगा पद पर कार्यरत थे, जिनकी पिछले दिनों ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि नीरज झा सरसी निवासी बिट्टू सिंह का खासम खास आदमी था और उसी के काम की देखरेख करता था।घटना के बाद जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह अस्पताल पहुंची और आरोप लगाया कि मेरे पति रिंटू सिंह और बेनी सिंह के हत्यारे आशीष सिंह उर्फ अटिया ने ही नीरज झा की हत्या की है। अनुलिका सिंह ने बताया कि मंत्री लेशी सिंह का भतीजा आशीष सिंह उर्फ अटिया अब भी खुलेआम घूम रहा है। पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है। अगर पुलिस समय रहते उसे गिरफ्तार कर लेती तो आज नीरज की मौत नहीं होती। वहीं नीरज के जानने वाले बताते हैं कि पूर्णिया के सरसी थाना में पिछले दिनों रिंटू सिंह की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। सदर एसडीपीओ एसके सरोज ने बताया कि मृतक की मां ने आवेदन दिया है। इसमें पूर्व विधायक शंकर सिंह के साथ आशीष सिंह उर्फ अटिया व श्यामल सिंह का नाम शामिल है। इधर, बताया जा रहा है कि नीरज के साथ बाइक पर बैठे युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना से कुछ देर पहले नीरज के साथ बाइक पर गुड्डू नाम का एक युवक भी सवार था। जैसे ही अपराधियों ने नीरज को गोली मारी कि वह डर के मारे बाइक से उतरकर फरार हो गया।

नीरज झा हत्या मामले में पूर्व विधायक शंकर सिंह का नाम

नीरज झा की हत्या मामले में केहाट थाना में दिए आवेदन में मृतक की मां वीणा देवी ने हत्याकांड में पूर्व विधायक शंकर सिंह के अलावा आशीष सिंह उर्फ अटिया व श्यामल सिंह को आरोपी बनाया है। आवेदन में नीरज झा की मां वीणा देवी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से रुपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह के द्वारा मौखिक धमकी दी जा रही थी कि वह बस स्टैंड से हट जाए नहीं तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद से ही मेरा बेटा भयभीत था। मां ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब मेरा बेटा रंगभूमि मैदान से घर लौट रहा था कि इसी दौरान आशीष सिंह उर्फ अटिया व श्यामल सिंह उसका पीछा करते हुए आए। अटिया गाड़ी चला रहा था व श्यामल सिंह बाइक के पीछे बैठा था। श्यामल सिंह ने गोली चलाते हुए मेरे बेटे की हत्या कर दी।बेटी के साथ पहुंची नीरज की मां वीणा देवी ने कहा कि उसने बताया था कि उसे बसस्टैंड को छोड़ देने की शंकर सिंह से धमकी मिल रही है। नीरज कहता था कि बसस्टैंड छोड़ देंगे।
कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह का करीबी था नीरज
मृतक के जानने वालों ने बताया कि नीरज पूर्णिया के कुख्यात बिट्टू सिंह के करीबी था और उसका कारोबार संभालता था। इसके बिट्टू सिंह के विरोधियों से अक्सर झड़प होता था। बस स्टैंड में नीरज बैरियर वसूली करता था। विरोधी अक्सर नीरज से रंगदारी मांगते थे। जब रंगदारी नहीं दिया और बिट्टू सिंह का साथ नहीं छोड़ा तो विरोधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर बरसीं जदयू विधायक

नीरज झा की हुई हत्या के सिलसिले में परिजनों को सांत्वना देने रुपौली की जदयू विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती पूर्णिया पहुंची थी। इस दौरान विधायक बीमा भारती ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इसके लिए यहां मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी दोषी हैं। इस सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता है। अगर परिजन अटिया सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते यह हत्या होने की बात कह रहे हैं तो यह भी एक सवाल है। पुलिस अधिकारियों की यह नाकामी है कि अब तक अटिया सिंह फरार है। वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगी और पूरी स्थिति की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि एक साथ सभी अधिकारियों को बदलने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराध की छूट किसी को नहीं मिल सकती है। अगर अटिया की गिरफ्तारी में देरी हुई है तो निश्चित रुप से यह प्रशासन की सक्रियता पर बड़ा सवाल है। पोस्टमार्टम कराने से इनकार परिजनों को मनाने एसपी दयाशंकर डीएमसीएच पहुंचे जहां एसपी दयाशंकर के आश्वासन के बाद परिजन नीरज कुमार झा के पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *